Vodafone Idea Share Price: टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के शेयरों में 24 अप्रैल को करीब 8 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई। 25 अप्रैल को कंपनी अपना 18000 करोड़ रुपये का फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर यानि कि FPO लिस्ट कराने वाली है। वोडाफोन आइडिया FPO करीब 7 गुना सब्सक्राइब हुआ है। 24 अप्रैल को कंपनी का शेयर बीएसई पर लाल निशान में 13.73 रुपये पर खुला। कुछ ही देर में कीमत में पिछले बंद भाव से 7.7 प्रतिशत तक की गिरावट आई और यह 13.27 रुपये के लो तक चली गई।
अगर शेयर 10 प्रतिशत तक लुढ़कता है तो 12.96 रुपये पर लोअर सर्किट लग जाएगा। अपर सर्किट 10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 15.82 रुपये है। 23 अप्रैल को शेयर में 11.6 प्रतिशत की तेजी देखी गई थी। वोडाफोन आइडिया शेयर ने 1 जनवरी 2024 को 52 सप्ताह का उच्च स्तर 18.42 रुपये देखा था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 6.30 रुपये 25 अप्रैल 2023 को दर्ज किया गया।
देश में अब तक का सबसे बड़ा FPO
Vodafone Idea का 18 हजार करोड़ रुपये का FPO देश में अब तक का सबसे बड़ा है। FPO 18 अप्रैल को खुला था और 22 अप्रैल को बंद हुआ। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 19.31 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 4.54 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स का हिस्सा 1.01 गुना भरा। FPO के तहत कंपनी 11 रुपये के भाव पर शेयर जारी करेगी। 23 अप्रैल को कंपनी के बोर्ड की कैपिटल रेजिंग कमेटी की बैठक हुई थी। इसमें 10 रुपये फेस वैल्यू के 16,36,36,36,363 इक्विटी शेयरों के अलॉटमेंट को मंजूरी दी गई।
जुटाए गए पैसों में से 5720 करोड़ रुपये 5जी पर खर्च होंगे। FPO के सफल होने से अब कंपनी के लिए बैंकों से 25 हजार करोड़ रुपये जुटाने का रास्ता मजबूत होगा। इसके अलावा 4जी और 5जी को लेकर स्थिति भी मजबूत होगी।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।