LTIMindtree Q4 Results : आईटी सेक्टर की कंपनी LTIMindtree ने आज 24 अप्रैल को FY24 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 1.2 फीसदी घट गया है। कंपनी ने इस अवधि में 1,100 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। तिमाही आधार पर कंपनी के मुनाफे में 5.9 फीसदी की कमी आई है। मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट मनीकंट्रोल के 1,143.13 करोड़ रुपये के अनुमान से काफी कम है। कंपनी के शेयरों में आज 0.23 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 4732.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
LTIMindtree Q4: रेवेन्यू 2.3 फीसदी बढ़ा
LTIMindtree का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 8,892 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 2.3 फीसदी बढ़ा है। हालांकि, तिमाही आधार पर इसमें 1.4 फीसदी की कमी आई है। यह मनीकंट्रोल के 8,971 करोड़ रुपये के अनुमान से अधिक है। EBIT मार्जिन या ऑपरेटिंग मार्जिन पिछली तिमाही के 15.4 फीसदी घटकर 14.7 फीसदी हो गया। यह मनीकंट्रोल के 15.73 फीसदी के अनुमान से कम है।
पूरे FY24 में LTIMindtree ने 35,517 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू दर्ज किया, जो कि सालाना आधार पर 7 फीसदी अधिक है। वहीं, नेट प्रॉफिट FY24 में 4 फीसदी बढ़कर 4,584 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा, EBIT मार्जिन 15.7 फीसदी रहा।
डिविडेंड का ऐलान
LTIMindtree के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 24 अप्रैल 2024 को हुई अपनी बैठक में 1 रुपये के बराबर मूल्य वाले प्रति इक्विटी शेयर पर 45 रुपये का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। Q4 में लगातार दूसरी तिमाही में LTIMindtree की कुल कर्मचारियों की संख्या में 821 कर्मचारियों की कमी आई। वर्तमान में कुल कर्मचारियों की संख्या 81,650 है। सालाना आधार पर FY24 में कर्मचारियों की संख्या में 2896 की गिरावट आई। कंपनी ने Q4 में 500 से अधिक फ्रेशर्स को जॉब दिया है। पिछले-बारह महीने (LTM) के आधार पर एट्रिशन रेट तीसरी तिमाही में 14.2 फीसदी से बढ़कर 14.4 फीसदी हो गई।