JNK India IPO : जेएनके इंडिया के आईपीओ को आज निवेशकों का ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला है। सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन तक यह इश्यू पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया है। इसे आज 24 अप्रैल तक 1.03 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। आईपीओ को कुल 1.14 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली है, जबकि ऑफर पर 1.10 करोड़ शेयर हैं। कंपनी ने इश्यू के लिए 395-415 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा है। निवेशकों के पास इसमें 25 अप्रैल तक निवेश का मौका रहेगा। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 650 करोड़ रुपये जुटाने का है। इस आईपीओ के तहत 300 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं। वहीं, 349.47 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जा रही है।
JNK India IPO:सब्सक्रिप्शन से जुड़ी डिटेल
क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) – 68 फीसदी
नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) – 1.25 गुना
रिटेल इनवेस्टर्स – 1.13 गुना
टोटल – 1.03 गुना
(24 Apr 2024 | 05:00:00 PM)
JNK India IPO से जुड़ी डिटेल
आईपीओ के तहत 75.94 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे। वहीं, ऑफर फॉर सेल के हिस्से के रूप में मौजूदा शेयरधारकों और प्रमोटरों द्वारा 84.2 लाख शेयरों की बिक्री की जाएगी। OFS में गौतम रामपेली के 11.2 लाख शेयर, जेएनके ग्लोबल के 24.3 लाख शेयर, मैस्कॉट कैपिटल एंड मार्केटिंग के 44 लाख शेयर और मिलिंद जोशी के 46.8 लाख शेयर शामिल हैं।
ऑफर का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35% रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और शेष 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए आरक्षित है। आईपीओ से प्राप्त शुद्ध आय का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। IIFL सिक्योरिटीज और ICICI सिक्योरिटीज आईपीओ के प्रमुख मैनेजर हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया रजिस्ट्रार है।
JNK India : क्या करती है कंपनी
JNK India तेल रिफाइनरियों और पेट्रोकेमिकल प्लांट्स जैसे प्रोसेस इंडस्ट्रीज के लिए हीटिंग इक्विपमेंट बनाती है। कंपनी डिजाइन से लेकर इंस्टॉलेशन तक सब कुछ संभालती है और घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों बाजारों में सर्विस प्रोवाइड करती है। भारत में इसकी कंपटीटर थर्मैक्स लिमिटेड हैं। कंपनी ने फ्लेयर्स, इंसीनरेटर सिस्टम में भी विस्तार किया है और ग्रीन हाइड्रोजन के साथ रिन्यूएबल सेक्टर में कदम रख रही है।
JNK India का फाइनेंशियल
JNK India ने FY23 में एक साल पहले के 296.40 करोड़ रुपये के मुकाबले 407.32 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया है। इसके ऑयल और गैस सेगमेंट ने रेवेन्यू में 77 फीसदी का योगदान दिया। वित्तीय वर्ष के लिए नेट प्रॉफिट पिछले वर्ष के 35.98 करोड़ रुपये के मुकाबले 46.36 करोड़ रुपये रहा। 2023 को समाप्त नौ महीने तक कंपनी का कुल कर्ज 56.73 करोड़ रुपये था।