Gujarat Hotels: आईटीसी की सपोर्टिव कंपनी गुजरात होटल्स के शेयरहोल्डर्स के लिए खुशखबरी है। दरअसल, गुजरात होटल ने अपने हर शेयर पर 25 फीसदी का डिविडेंड देने की घोषणा की है। इसके मुताबिक गुजरात होटल्स के 10 रुपे के हर शेयर पर शेयरहोल्डर्स को 2.50 रुपये का डिविडेंड मिलेगा। यह घोषणा गुजरात होटल ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के फाइनल डिविडेंड के दौरान की है।
मिलेगा 2.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
कंपनी की एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा गया है कि 31 मार्च 2024 को खत्म हुए फाइनेंशियल ईयर के लिए 10 रुपये के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 2.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड होगा।
रिकॉर्ड डेट
हालांकि अभी तक गुजरात होटल ने शेयरहोल्डर्स की एलिजिबिलिटी निर्धारित करने की रिकॉर्ड डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उन्होंने यह आश्वासन दिया है कि जल्द ही इसकी घोषणा भी कर दी जाएगी।
आईटीसी है इसकी प्रमोटर
आपको बता दें, गुजरात होटल्स एक माइक्रोकैप स्टॉक है, जिसका मार्केट कैप 79.86 करोड़ रुपये है। आईटीसी गुजरात होटल्स की प्रमोटर है। ट्रेंडलाइन से मिले आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी में आईटीसी की 45.8 फीसदी की हिस्सेदारी है।
पिछले सालों में दिया ये रिटर्न
बीएसई की वेबसाइट के मुताबिक, गुजरात होटल्स ने 2023 और 2022 में अपने इंवेस्टर्स को हर साल 2 रुपये का डिविडेंड दिया था। 2021 में कंपनी ने अपने इंवेस्टर्स को प्रत्येक स्टॉक पर 1.80 रुपये का कैश रिवार्ड दिया था। 2020 में गुजरात होटल्स ने अपने इंवेस्टर्स को प्रत्येक स्टॉक पर 2.50 रुपये का डिविडेंड दिया था।
इंवेस्टर्स को मिला मल्टीबैगर रिटर्न
बीएसई एनालिटिक्स के मुताबिक गुजरात होटल्स के शेयर्स ने पिछले 6 महीनों में 35 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। साथ ही गुजरात होटल्स के शेयर्स ने पिछले 3 सालों में अपने इंवेस्टर्स को 106 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बीएसई पर गुजरात होटल्स के शेयर्स की 52वें वीक की रेंज 238.90 रुपये से 139.85 रुपये तक है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।