Cyient DLM Ltd Share Price: के शेयरों में 24 अप्रैल को 13.4 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। हालांकि बाद में तेजी की रफ्तार धीमी पड़ गई। शेयर में तेजी की वजह मार्च 2024 तिमाही में कंपनी की शानदार कमाई है। तिमाही के दौरान Cyient DLM का रेवेन्यू सालाना आधार पर 30 प्रतिशत बढ़कर 362 करोड़ रुपये हो गया। इसमें डिफेंस और एयरोस्पेस वर्टिकल्स से अच्छा योगदान रहा। इस दौरान शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 80.7 प्रतिशत बढ़कर 22.7 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि तिमाही के दौरान कंपनी का EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 100 बेसिस पॉइंट्स घटकर 10.5% रह गया। इसका मुख्य कारण सेलिंग, जनरल और एडमिनिस्ट्रेटिव (SG&A) खर्चों का बढ़ना रहा।
Cyient DLM Ltd. का शेयर 24 अप्रैल को सुबह बीएसई पर 736 रुपये पर खुला। दिन में इसने पिछले बंद भाव से 13.4 प्रतिशत तक की तेजी देखी और 779.55 रुपये के हाई तक गया। कंपनी का मार्केट कैप 5700 करोड़ रुपये हो चुका है। कंपनी 10 जुलाई 2023 को शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी। तब से लेकर अब तक इसका शेयर 63 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ चुका है।
Cyient DLM की ऑर्डर बुक का हाल
मार्च 2024 तिमाही में Cyient DLM की ऑर्डर बुक ₹2,170 करोड़ रुपये ही रही। यह तिमाही आधार पर 5% और सालाना आधार पर 11% कम है। ऑर्डर बुक में नरमी, ऑर्डर बुक कनवर्जन में ढिलाई के कारण दिखी। लेकिन वित्त वर्ष 2025 में इसमें बदलाव होने की उम्मीद है।
पूरे FY24 में कितना रहा मुनाफा और रेवेन्यू
वित्त वर्ष 2024 के दौरान Cyient DLM का रेवेन्यू सालाना आधार पर 43.2 प्रतिशत बढ़कर 1,192 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 92.9 प्रतिशत बढ़कर 61.2 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। बढ़ोतरी के साथ EBITDA 111 करोड़ रुपये और EBITDA मार्जिन 9.3% रहा।
ब्रोकरेजेस की Cyient DLM स्टॉक के लिए क्या है राय
मार्च 2024 तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने Cyient DLM के शेयर के लिए ‘बाय’ रेटिंग को दोहराते हुए 840 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस सेट किया है। यह शेयर के बीएसई पर 23 अप्रैल को बंद भाव 687.35 रुपये से 22 प्रतिशत ज्यादा है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि कंपनी अपने विकास की रफ्तार को बनाए रखेगी।
Kotak Institutional Equities ने Cyient DLM के शेयर के लिए ‘सेल’ रेटिंग को बरकरार रखा है। इसके पीछे लगातार 7वीं तिमाही में कंपनी की ऑर्डर बुक में कमी आने का हवाला दिया गया है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी को पिछले साल के मुकाबले 55 प्रतिशत कम ऑर्डर मिले। इससे वित्त वर्ष 2025 के आगे भी ग्रोथ सीमित रहने का संकेत मिल रहा है। Kotak Institutional Equities ने शेयर के लिए टारगेट प्राइस को बिना किसी बदलाव के 570 रुपये प्रति शेयर पर ही रखा है।