Bajaj Holdings ग्रुप की टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी Mahrashtra Scooters ने मंगलवार को अपने निवेशकों को खुश होने का मौका दिया है. कंपनी ने बंपर डिविडेंड देने का ऐलान किया है. इसके साथ बाजार की तेजी में निवेशकों अच्छे मुनाफे की गारंटी मिल गई है.
कितने डिविडेंड का हुआ है ऐलान?
Maharashtra Scooters ने BSE पर एक रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया है कि कंपनी के बोर्ड डायरेक्टर्स ने FY24 के लिए 10 रुपए शेयर के फेस वैल्यू पर 60 रुपये प्रति शेयर (600%) डिविडेंड का ऐलान किया है.
क्या है डिविडेंड और रिकॉर्ड डेट?
कंपनी ने बताया है कि डिविडेंड डेट 26 जुलाई और/या 27 जुलाई रखी गई है. वहीं, रिकॉर्ड डेट 28 जून, 2024 रखी गई है.