Stock Market: अच्छे ग्लोबल संकेतों को बीच बाजार आज तेजी के साथ खुला है। फिलहाल 9.30 बजे के आसपास निफ्टी 60.55 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 22,397.70 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, सेंसेक्स 226.23 अंक यानी 0.31 फीसदी की तेजी लेकर 73,894.76 के आसपास दिख रहा है। पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो 22 अप्रैल को बीएसई सेंसेक्स 560 अंक बढ़कर 73,649 पर पहुंच गया। निफ्टी 50 इंडेक्स 189 अंक चढ़कर 22,336 पर पहुंच गया। निफ्टी ने डेली चार्ट पर ड्रैगनफ्लाई डोजी जैसा कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। ये पैटर्न बाजार के आगे के रुझान के बारे में तेड़ियों और मंदड़ियों के बीच अनिर्णय का संकेत है।
पिवट प्वाइंट कैलकुलेटर से संकेत मिलता है कि निफ्टी 50 इंडेक्स को 22,353 के स्तर पर रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। इसके बाद 22,413 और 22,481 के स्तरों पर अलगे प्रतिरोध नजर आ रहे हैं। निचले स्तर पर इंडेक्स को 22,236 के स्तर पर तत्काल सपोर्ट मिल सकता है, इसके बाद 22,194 और 22,126 पर अगले सपोर्ट हो सकते हैं
करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
गिफ्टी निफ्टी
गिफ्टी निफ्टी में आज बढ़त के साथ शुरूआत की थी फिलहाल इसमें 5.50 अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट दिख रही है और ये 22,381.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। यह इंडेक्स आज 22,555.50 के स्तर पर खुला था। वहीं, कल 22,384.50 के स्तर पर बंद हुआ था।
अमेरिकी बाजार
पिछले सत्रों में बाजार में बिकवाली के बाद वॉल स्ट्रीट के शेयर सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे। एसएंडपी 500 इंडेक्स 43.37 अंक या 0.87 प्रतिशत बढ़कर 5,010.60 पर और नैस्डैक कंपोजिट 169.30 अंक या 1.11 प्रतिशत बढ़कर 15,451.31 पर पहुंच गया। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 253.58 अंक या 0.67 प्रतिशत बढ़कर 38,239.98 पर पहुंच गया।
एशियाई बाजारों में तेजी
आज एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में 1.22 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। जबकि निक्केई 0.43 फीसदी और कोस्पी 0.12 फीसदी के तेजी दिखा रहा है। वहीं, हैंगसेंग 1.64 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
23 अप्रैल को आने वाले नतीजे
23 अप्रैल को टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, टाटा एलेक्सी, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज, महिंद्रा ईपीसी इरिगेशन, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया, 360 वन डब्ल्यूएएम, साइएंट डीएलएम, हुहतामाकी इंडिया, एलकेपी सिक्योरिटीज और नेल्को के 31 मार्च 2024 को खत्म तिमाही के नतीजे आने वाले हैं।
FII और DII आंकड़े
22 अप्रैल को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2,915.23 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 3,542.93 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
एनएसई ने 23 अप्रैल के लिए हिंदुस्तान कॉपर को एफ एंड ओ प्रतिबंध सूची में जोड़ा है, जबकि बायोकॉन, वोडाफोन आइडिया, पीरामल एंटरप्राइजेज, सेल और ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज को इस सूची में बरकरार रखा है। बलरामपुर चीनी मिल्स, बंधन बैंक, एक्साइड इंडस्ट्रीज और मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर को इस सूची से हटा दिया गया है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।