Nelco Share Price: टाटा ग्रुप की सेटेलाइट सेवा फर्म नेल्को लिमिटेड ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त चौथी तिमाही के लिए अपने नतीजों का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी के नेट प्रॉफिट में इजाफा दर्ज किया गया है। कंपनी के नेट प्रॉफिट में 7% साल-दर-साल (YoY) का इजाफा देखने को मिला है।
नेट प्रॉफिट में उछाल
स्मॉल कैप कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल की समान तिमाही के 5.7 करोड़ रुपये से मामूली उछाल के साथ 6.1 करोड़ रुपये हो गया। परिचालन से कंपनी का रेवेन्यू 0.5% कम होकर 81.6 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 82 करोड़ रुपये था।
परिचालन स्तर पर, इस वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही में EBITDA 12.5% बढ़कर 14.7 करोड़ रुपये हो गया, जो कि एक साल पहले की अवधि में 16.8 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन तिमाही में EBITDA मार्जिन 18% रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 20.5% था।
डिविडेंड का ऐलान
इसके साथ ही कंपनी की ओर से डिविडेंड का ऐलान भी किया गया है। निदेशक मंडल ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 2.20 रुपये प्रति शेयर (प्रत्येक 10 के फेस वैल्यू पर 22%) के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है, जो आगामी वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।
शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन
नामांकन और पारिश्रमिक समिति की सिफारिश पर, बोर्ड ने कंपनी के शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन, 13 जून, 2024 से 28 फरवरी, 2027 तक कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में पी.जे. नाथ की पुनर्नियुक्ति को मंजूरी दे दी। नतीजे बाजार बंद होने के बाद आए।
शेयर की कीमत
Nelco का शेयर 23 अप्रैल को NSE पर 22.35 रुपये (2.82%) के इजाफे के साथ 816 रुपये के भाव पर बंद हुआ। शेयर का एनएसई पर 52 वीक हाई 893.80 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 530.05 रुपये है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।