Business Idea: अगर आप बिजनेस के जरिए बंपर कमाई करना चाहते हैं तो गांव या शहर कहीं भी शुरू कर सकते हैं। वैसे भी आज कल के युवा बिजनेस की ओर ज्यादा रूख कर रहे हैं। केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की ओर से कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिसका फायदा उठाकर आप भी बिजनेस शुरू कर सकते हैं। ऐसे में ही हरियाणा सरकार ने गांव या शहरों के बेरोजगार युवाओं के लिए एक योजना चला रही है। जिसका नाम हर हित योजना ((Har Harith Scheme) है। इस योजना के जरिए मॉडर्न रिटेल स्टोर खोल सकते हैं। इसके जरिए घर बैठे तगड़ी कमाई कर सकते हैं।
सरकार इन स्टोर्स को सभी सामानों की आपूर्ति करती है। इन्हें हर हित स्टोर्स कहा जाता है। स्टोर चलाने वाले मालिक को ऑनलाइन सामान का ऑर्डर करना है। आपको स्टोर पर सामान पहुंच जाएगा। कहीं यहां वहां भटकने की कोई आवश्यकता नहीं है।
जानिए कौन कर सकते हैं अप्लाई
अगर आप हर हित स्टोर खोलना चाहते हैं तो 21 से 35 साल उम्र होना चाहिए। इसके साथ ही 12वीं पास होना भी जरूरी है। कैंडिडेट गांव या शहर में कहीं भी स्टोर खोल सकते हैं। एप्लीकेशन मंजूर होने पर 10,000 रुपये जमा करना होता है। हर हित स्टोर खोलने के लिए कम से कम 200 वर्गफीट की दुकान होनी चाहिए। इस बिजनेस को कम से कम 5 लाख रुपये में शुरू कर सकते हैं। यहां सरकार की ओर सभी तरह का सामान मुहैया कराया जाता है। हर हित स्टोर पर पशुओं का चारा जैसे, फीड, खल और चूरी आदि भी बेची जा सकती है। सरकार हैफेड के गुणवत्तापूर्ण उत्पाद किफायती रेट पर इन स्टोर्स में मुहैया कराती है।
मिलते हैं ये सामान
हर हित स्टोर पर देश की नामी कंपनियों के ब्यूटी प्रोडक्ट भी मिलते हैं। खास बात यह है कि इन्हें खरीदने के स्टोर मालिक को कंपनियों के डीलर्स के पास जाने की जरूरत नहीं है। सरकार की ओर स्टोर पर ही मुहैया करा दिया जाता है। इतना ही नहीं यहां स्टेशनरी का सामान भी मिलता है। ताकि छात्रों को यहां वहां भटकना न पड़े। यहां चीनी, चाय से रसोई में इस्तेमाल होने वाले किराना का पूरा सामान मिलता है। गांव की जरूरत की हर चीज गांव में ही मिले। इस मकसद से हर हित स्टोर खोले जा रहे हैं। हरियाणा में फिलहाल 2000 से ज्यादा हर हित स्टोर चल रहे हैं।
मॉडर्न रिटेल स्टोरसे कमाई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हर हित स्टोर में बेची जानी वाले सामान पर कम से कम 10 फीसदी मार्जिन मिलता है। इसके साथ ही समय-समय पर स्कीम्स भी चलाई जाती है। जिससे स्टोर मालिक हर महीने बंपर कमाई कर सकते हैं।