Tata Consumer Products result: टाटा की कंपनी- टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। मार्च 2024 को समाप्त चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 26.69 प्रतिशत घटकर 212.26 करोड़ रुपये रहा। यह गिरावट विलय, अधिग्रहण की लागत और वित्तीय साधनों पर मूल्य नुकसान आदि जैसे कारकों की वजह से हुई है।
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 289.56 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया था। इस तिमाही में परिचालन आय 3,926.94 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले इसी तिमाही में यह पहले 3,618.73 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसे कुछ अन्य काम के लिए 215.8 करोड़ रुपये का खर्च आया।
समूचे वित्त वर्ष का हाल
वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1,215.4 करोड़ रुपये था जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 1,320.14 करोड़ रुपये था। इस दौरान आय 15,205.85 करोड़ रुपये रही जबकि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2022-23 में यह 13,783.16 करोड़ रुपये थी।
डिविडेंड का ऐलान
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट के बोर्ड ने FY24 के लिए 775 प्रतिशत के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है। यह 7.75 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के बराबर है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को एक नियामक फाइलिंग में कहा कि अगर आगामी 61वीं वार्षिक आम बैठक में इसे मंजूरी दे दी जाती है तो 30 दिनों के भीतर पात्र निवेशकों को भुगतान/भेजा जाएगा।
नतीजे से पहले शेयर का हाल
मार्च तिमाही के नतीजे से पहले बीएसई पर टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर 0.07 प्रतिशत बढ़कर ₹1,173.25 पर बंद हुए। बता दें कि टाटा कंज्यूमर एक केंद्रित उपभोक्ता उत्पाद कंपनी है। कंपनी के पोर्टफोलियो में चाय, कॉफी, पानी, नमक, दालें, मसाले, रेडी-टू-कुक और रेडी-टू-ईट, स्नैक्स जैसे आइटम्स हैं।