Inox Wind Ltd: पिछले एक साल के दौरान रेन्यूवेबल सेक्टर की दिग्गज कंपनी और सुजलॉन की प्रतिद्वंदी आईएनओएक्स विंड लिमिटेड बोनस शेयर बांट सकती है। कंपनी की बोर्ड मीटिंग इस गुरुवार को होनी है। इसी मीटिंग में फैसला किया जाएगा कि निवेशकों को बोनस शेयर दिया जाए या नहीं। बहुत हद तक उम्मीद है कि कंपनी की तरफ से गुरुवार को प्रस्तावित बोर्ड मीटिंग में ही बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान हो जाए।
मंगलवार को कंपनी के शेयरों में तेज उछाल देखने को मिली है। कंपनी के शेयर बीएसई में 7.96 प्रतिशत की उछाल के बाद 640 रुपये के लेवल पर पहुंचकर ओपन हुआ।
पोजीशनल निवेशकों को तगड़ा फायदा
यह पहली बार है जब आईएनओएक्स विंड लिमिटेड की तरफ से बोनस शेयर देने की बातचीत चल रही है। बता दें, पिछले एक साल के दौरान इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में 462 प्रतिशत (सोमवार तक आंकड़ों के हिसाब से) की तेजी देखने को मिली है। यानी पोजीशनल निवेशकों को इस तगड़ा फायदा हुआ है।
6 महीने में पैसा किया डबल
Trendlyne के डाटा के अनुसार पिछले 6 महीनों के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 178 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। इस साल अबतक कंपनी की शेयर बाजार में पहले की अपेक्षा धीमी रही है। इस दौरान स्टॉक का भाव 13 प्रतिशत बढ़ा है। बता दें, सोमवार को बाजार बंद होने के समय पर इस कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 4.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 592.95 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था।
हाल ही में कंपनी को हीरो फ्यूचर एनर्जीज़ से 210 मेगावाट की विंड टरबाइन जनरेटर्स सप्लाई करने का ऑर्डर मिला है। दूसरी तरफ सुजलॉन एनर्जी की बात करें तो कंपनी के शेयरों का भाव 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ कंपनी के शेयरों का भाव 40.85 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। पिछले एक साल में इस कंपनी के शेयरों का भाव भी 400 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है।