बाजार को ग्लोबल संकेतों का सपोर्ट मिल सकता है. गिफ्ट निफ्टी हल्की मजबूती के साथ 22400 के करीब ट्रेड कर रहा.
शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन खरीदारी देखने को मिल सकती है. बाजार को ग्लोबल संकेतों का सपोर्ट मिल सकता है. गिफ्ट निफ्टी हल्की मजबूती के साथ 22400 के करीब ट्रेड कर रहा. बाजार की तेजी में खबरों और नतीजों वाले शेयर एक्शन दिखा सकते हैं. साथ ही प्राइमरी मार्केट में JNK India IPO खुलेगा.
आज आएंगे नतीजे
खबरों वाले शेयर
M&M Finance
कंपनी के नतीजे टले
कंपनी के नार्थ ईस्ट के ब्रांच में Rs 150 cr के Fraud का मामला समन आया
रिटेल सेगमेंट में व्हीकल लोन में KYC में गड़बड़ी का मामला
मामले की जांच जारी
मामले में कुछ लोगों की हुई गिरफ़्तारी
आज होने वाली बैठक में अब केवल बोर्रोविंग लिमिट को बढ़ाने और NCD के जरिये फण्ड जुटाने पे करेंगे विचार
PAYTM
मर्चेंट का माइग्रेशन पूरा हुआ
Yes बैंक के साथ सिस्टम काम कर रहा
को-लेंडिंग स्वत: दोबारा शुरू हो गया
को-लेंडिंग पर कंपनी आगे जानकरी देगी
नियमिय चिंताओं को सामना करने के लिए PPBL बोर्ड सक्षम और स्वतंत्र
UPI के लिए क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया
UPI पेमेंट के लिए मेक-इन-इंडिया साउंडबॉक्स लॉन्च किया
INDIAN OVERSEAS BANK
~5000 Cr तक फंड जुटाने को मंजूरी
FPO, QIP, ESPS, राइट्स इश्यू से जुटाएगी
12 महीने के दौरान एक या अधिक चरणों में जुटाएगी
बॉन्ड के जरिए भी~1000 Cr तक जुटाने को मंजूरी
Inox Wind
25 अप्रैल को बोर्ड की बैठक होगी
बोनस इक्विटी शेयर जारी करने पर विचार
FMCG STOCKS IN FOCUS
फूड रेगुलेटर ने शुरू किया बाजार से सैंपल कलेक्शन
Nestle के साथ ही अन्य बेबी फ़ूड बनाने वाली कंपनियों के उत्पादों की जांच शुरू
अतिरिक्त चीनी और नमक की भी जांच होगी
सबसे पहले प्रोडक्ट का उत्पादन बंद करने का आदेश संभव
कमी पाए जाने पर पेनाल्टी समेत जेल का प्रावधान
एवरेस्ट और MDH मसालों के जांच का आदेश जल्द
फूड रेगुलेटर ने शुरू किया सैंपल कलेक्शन
फिलहाल इन मसालों पर रोक विदेशों में लगी है