सोलर कंपनी केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयरों में मंगलवार को तूफानी तेजी देखने को मिली है। केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयर 5% की तेजी के साथ 1913.20 रुपये पर पहुंच गए हैं। सोलर कंपनी के शेयरों ने मंगलवार को 52 हफ्ते का नया हाई बनाया है। केपीआई ग्रीन एनर्जी (KPI Green Energy) के शेयरों में पिछले 6 महीने में 260 पर्सेंट का उछाल आया है। मल्टीबैगर सोलर कंपनी ने पिछले 2 साल से भी कम में अपने निवेशकों को 2 बार बोनस शेयर का तोहफा दिया है।
3 साल में 15 रुपये से 1900 के पार पहुंच गए शेयर
केपीआई ग्रीन एनर्जी (KPI Green Energy) के शेयरों में पिछले 3 साल में धुआंधार तेजी आई है। कंपनी के शेयर 22 अप्रैल 2021 को 15.37 रुपये पर थे। केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयर 23 अप्रैल 2024 को 1913.20 रुपये पर पहुंच गए हैं। मल्टीबैगर कंपनी के शेयरों ने पिछले 3 साल में निवेशकों को 12347 पर्सेंट का तगड़ा रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले एक साल में केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 497 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 24 अप्रैल 2023 को 320.53 रुपये पर थे। केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयर 23 अप्रैल 2024 को 1913.20 रुपये पर पहुंच गए हैं। केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयरों में इस साल अब तक 100 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 1 जनवरी 2024 को 952.57 रुपये पर थे, जो कि 23 अप्रैल को 1900 रुपये के पार पहुंच गए हैं।
2 साल से कम में दो बार बोनस शेयर का तोहफा
केपीआई ग्रीन एनर्जी (KPI Green Energy) ने पिछले 2 साल से भी कम में अपने इनवेस्टर्स को 2 बार बोनस शेयर का तोहफा दिया है। सोलर कंपनी ने जनवरी 2023 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए। यानी, कंपनी ने हर शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया। इसके बाद कंपनी ने फरवरी 2024 में 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर दिए। कंपनी ने इस बार हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया है। कंपनी का आईपीओ जनवरी 2019 में 80 रुपये के दाम पर आया था।