Uncategorized

एक साल में 1000% की तूफानी तेजी, 26 रुपये से 280 के पार पहुंचा यह मल्टीबैगर

एक साल में 1000% की तूफानी तेजी, 26 रुपये से 280 के पार पहुंचा यह मल्टीबैगर

 

आईटी इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी आरएस सॉफ्टवेयर के शेयरों ने पिछले एक साल में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। आरएस सॉफ्टवेयर (RS Software) के शेयर पिछले एक साल में 26 रुपये से बढ़कर 280 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में एक साल में 1000 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। आरएस सॉफ्टवेयर के शेयर सोमवार 22 अप्रैल 2024 को 286.80 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 298.50 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 25.55 रुपये है।

1 साल में 1 लाख रुपये के बना दिए 11 लाख रुपये
आरएस सॉफ्टवेयर (RS Software) के शेयर 24 अप्रैल 2023 को 26 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 22 अप्रैल 2024 को 286.80 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों में पिछले एक साल में 1003 पर्सेंट का जबरदस्त उछाल आया है। अगर किसी व्यक्ति ने एक साल पहले आरएस सॉफ्टवेयर के शेयरों में 1 लाख रुपये का इनवेस्टमेंट किया होता और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में इन शेयरों की वैल्यू 11.03 लाख रुपये होती। आरएस सॉफ्टवेयर का मार्केट कैप 737 करोड़ रुपये है।

3 महीने में शेयरों में 365% का उछाल
पिछले 3 महीने में आरएस सॉफ्टवेयर (RS Software) के शेयरों में 365 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 23 जनवरी 2024 को 61.73 रुपये पर थे। आरएस सॉफ्टवेयर के शेयर 22 अप्रैल 2024 को 286.80 रुपये पर पहुंच गए हैं। इस साल अब तक आरएस सॉफ्टवेयर के शेयरों में 379 पर्सेंट की जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को कंपनी के शेयर 59.92 रुपये पर थे, जो कि अब 286 रुपये के पार पहुंच गए हैं। पिछले एक महीने में आरएस सॉफ्टवेयर के शेयरों में 55 पर्सेंट की जबरदस्त तेजी देखने को मिली है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top