Yes Bank Share price: यस बैंक के शेयरों में आज तेज उछाल देखने को मिली है। इस प्राइवेट सेक्टर के बैंक के शेयरों का भाव 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी के बाद बीएसई में 25.15 रुपये (दोपहर 3 बजे तक) के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए। बैंक के शेयरों की कीमतों में उछाल के पीछे दो बड़ी वजहे हैं
क्या है वो 2 बड़ी खबरें?
यस बैंक के शेयरों में सोमवार को तेजी के पीछे की पहली वजह 284.21 करोड़ रुपये के टैक्स रिफंड मिलना है। वहीं, मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार दुबई की कर्ज देने वाली कंपनी अमीरात एनबीडी यस बैंक में हिस्सेदारी खरीदने को इच्छुक है। रिपोर्ट के अनुसार दुबई की कंपनी यस बैंक में मालिकाना हक के लिए बोली लगा सकती है। इन्हीं दोनों खबरों ने यस बैंक के शेयरों की कीमतों में तेजी लाई है।
सोमवार को यस बैंक के शेयर बीएसई में उछाल के साथ 24.04 रुपये के लेवल पर खुले थे। लेकिन कुछ ही देर के बाद ये 25.15 रुपये के लेवल पर पहुंचने में सफल रहे
27 अप्रैल को आएगी बड़ी जानकारी
यस बैंक के पोजीशनल निवेशकों की निगाह इस समय 27 अप्रैल को होने जा रही बोर्ड की मीटिंग पर भी रहेगी। इस दिन बोर्ड पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही के परिणामों पर मुहर लगाएगा। ऐसे में निवेशकों की निगाह तिमाही नतीजे पर भी टिकी रहेगी।
पिछले 6 महीने के दौरान यस बैंक के शेयरों की कीमतों में 44 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, एक साल से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 54.6 प्रतिशत तक का लाभ मिला है। यस बैंक का 52 वीक हाई 32.81 रुपये और 52 वीक लो लेवल 14.10 रुपये प्रति शेयर है।