Honasa Consumer share price : होनासा कंज्यूमर के शेयरों में आज 22 अप्रैल को 4 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 4.28 फीसदी की बढ़त के साथ 402.25 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 13,042 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने बताया है कि इसके एक्टिव इनग्रेडिएंट-समर्थित स्किनकेयर ब्रांड ‘द डर्मा’ कंपनी ने 500 करोड़ रुपये का एनुअल रेवेन्यू रेट (ARR) हासिल किया है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। इस शेयर का 52-वीक हाई 510.75 रुपये और 52-वीक लो 256.10 रुपये है।
Honasa Consumer का बयान
Honasa Consumer ने एक बयान में कहा, “मामाअर्थ के बाद होनासा कंज्यूमर ने एक बार फिर अपनी ऑन-ट्रेंड, डेटा-बेस्ड इनोवेशन स्ट्रेटेजी की ताकत का प्रदर्शन किया है, जिससे द डर्मा कंपनी को यह उपलब्धि हासिल हुई है।” द डर्मा कंपनी ने इससे पहले सितंबर 2023 में ₹350 करोड़ के ARR को पार कर लिया था और दिसंबर तिमाही के दौरान इसने EBITDA पॉजिटिव स्टेटस भी हासिल किया था।
द डर्मा कंपनी के एक्टिव इनग्रेडिएंट-बेस्ड स्किनकेयर प्रोडक्ट्स मुंहासे, सन केयर, स्किन डलनेस जैसी त्वचा संबंधी चिंताओं के लिए इस्तेमाल होते हैं। यह ब्रांड रिटेल आउटलेट्स, डिजिटल प्लेटफॉर्म, रेनोवेड ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और चुनिंदा मॉडर्न ट्रेड पार्टनर आउटलेट्स के माध्यम से भी उपलब्ध है।
Honasa Consumer के चेयरमैन का बयान
होनासा कंज्यूमर के को-फाउंडर, चेयरमैन और CEO वरुण अलघ ने कहा, “डर्मा कंपनी की ₹500 करोड़ की एनुअल रन रेट की उपलब्धि होनासा कंज्यूमर लिमिटेड में हमारे स्ट्रेटेजिक ब्रांड-बिल्डिंग एप्रोच का एक मजबूत नतीजा है।” कंपनी की कलरकेयर कैटेगरी अब ₹150 करोड़ की एनुअल रन-रेट तक पहुंच गई है, जबकि Rosemary हेयर-केयर ने लॉन्च के छह महीने के भीतर ₹50 करोड़ का ARR हासिल किया है।
कैसा रहा है Honasa Consumer के शेयरों का प्रदर्शन
Honasa Consumer के शेयरों में पिछले एक महीने में 6 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि, इस साल अब तक यह स्टॉक 6 फीसदी गिर चुका है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग पिछले साल 7 नवंबर को हुई थी। लिस्टिंग के बाद से अब तक स्टॉक में 19 फीसदी की तेजी देखी गई है।