Just Dial Share Price: शेयर बाजार में ऐसी कई कंपनियां हैं, जिनके स्टॉक में तेजी देखने को मिल रही है। इसमें कई कंपनियों के शेयर में एक साल से तेजी देखने को मिल रही है। इसमें Just Dial का शेयर भी शामिल है। जस्ट डायल के स्टॉक में पिछले एक साल से तेजी देखने को मिल रही है। वहीं अब इसके साथ ही ब्रोकरेज हाउस भी स्टॉक को लेकर बुलिश बना हुआ है। साथ ही स्टॉक पर नया टारगेट भी दिया गया है। ICICI Securities ने स्टॉक पर BUY रेटिंग दी है।
शेयर में तेजी
19 अप्रैल को Just Dial के शेयर में 56.45 रुपये (5.59%) की तेजी देखने को मिली। इसके साथ ही शेयर ने 1065.80 रुपये के भाव पर क्लोजिंग दी। वहीं शेयर का 52 वीक हाई 1079 रुपये रहा है और इसका 52 वीक लो प्राइज 649 रुपये रहा है। 19 अप्रैल को Just Dial के शेयर में 56.45 रुपये (5.59%) की तेजी देखने को मिली। इसके साथ ही शेयर ने 1065.80 रुपये के भाव पर क्लोजिंग दी। वहीं शेयर का 52 वीक हाई 1079 रुपये रहा है और इसका 52 वीक लो प्राइज 649 रुपये रहा है।
दिया इतना रिटर्न
वहीं पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर ने 43% से ज्यादा की तेजी दिखाई है। वहीं पिछले एक साल में स्टॉक की ओर से अपने निवेशकों को 60 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया गया है। वहीं पिछले एक महीने में शेयर 800 रुपये से 1000 रुपये के पार चला गया है और 33 फीसदी का रिटर्न दिया है।
तिमाही नतीजे
हाल ही में कंपनी की ओर से अपने तिमाही नतीजों का ऐलान भी किया गया था। जस्ट डायल ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 (FY24) की मार्च तिमाही (Q4) के लिए उसका रेवेन्यू साल-दर-साल 16.2 प्रतिशत (YoY) बढ़कर 270.3 करोड़ रुपये हो गया। समीक्षाधीन तिमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 37.9 प्रतिशत बढ़कर 115.6 करोड़ रुपये हो गया।
वहीं ICICI Securities का कहना है कि जस्ट डायल ने इन-लाइन रेवेन्यू बढ़ाया है। मार्जिन विस्तार उम्मीदों से आगे था। प्रबंधन का मानना है कि मार्जिन में सुधार की अभी भी गुंजाइश है। इसके साथ ही ब्रोकरेज की ओर से कंपनी पर BUY रेटिंग देते हुए इसके लिए 1260 रुपये का टारगेट सुझाया है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।