IPOs Next Week: 22 अप्रैल से शुरू हो रहे सप्ताह में प्राइमरी मार्केट में हलचल गुजरे सप्ताह के जैसे ही थोड़ी कम रहेगी। वजह, नए सप्ताह में मेनबोर्ड सेगमेंट में केवल एक नया IPO खुल रहा है। साथ ही SME सेगमेंट में खुल रहे नए IPO की संख्या भी केवल 3 है। पहले से खुले पब्लिक इश्यू की बात करें तो मेनबोर्ड सेगमेंट में Vodafone Idea Limited FPO और SME सेगमेंट में Faalcon Concepts IPO हैं, जिनकी क्लोजिंग नए सप्ताह में होगी। जहां तक लिस्टिंग का सवाल है तो अगले सप्ताह पहले से लिस्टेड कंपनी Vodafone Idea Limited का FPO सूचीबद्ध होगा। इसके साथ ही SME सेगमेंट की 4 कंपनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करेंगी। आइए जानते हैं नए सप्ताह में कौन से नए IPO खुलने जा रहे हैं और किन कंपनियों की लिस्टिंग है…
मेनबोर्ड सेगमेंट
JNK India IPO: इस पब्लिक इश्यू के लिए प्राइस बैंड 395-415 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। IPO 23 अप्रैल को खुलेगा और 25 अप्रैल को क्लोज होगा। कंपनी इससे 649.47 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। बोली लगाने के लिए लॉट साइज 36 शेयर है। इश्यू क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 30 अप्रैल को हो सकती है।
SME सेगमेंट
Varyaa Creations IPO: यह पब्लिक इश्यू 22 अप्रैल को खुलेगा और 25 अप्रैल को क्लोज होगा। कंपनी का इरादा 20.10 करोड़ रुपये जुटाने का है। IPO के लिए प्राइस बैंड 150 रुपये प्रति शेयर है। लॉट साइज 1000 शेयर रखा गया है। IPO क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 30 अप्रैल को होगी।
Shivam Chemicals IPO: 20.18 करोड़ रुपये के इस पब्लिक इश्यू की ओपनिंग 23 अप्रैल को और क्लोजिंग 25 अप्रैल को होगी। प्रास बैंड 44 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 3000 शेयर है। IPO क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 30 अप्रैल को होगी।
Emmforce Autotech IPO: 53.90 करोड़ रुपये के इस IPO की ओपनिंग 23 अप्रैल को होगी और 25 अप्रैल तक बोली लगाई जा सकेगी। प्राइस बैंड 93-98 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 शेयर है। इश्यू क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 30 अप्रैल को हो सकती है।
पहले से खुले IPO/FPO
Vodafone Idea Limited FPO: 18000 करोड़ रुपये का VI FPO 18 अप्रैल को खुला था और सोमवार, 22 अप्रैल को बंद होगा। प्राइस बैंड 10- 11 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1298 शेयर है। FPO की लिस्टिंग BSE और NSE पर 25 अप्रैल को हो सकती है। अब तक यह 0.54 गुना सब्सक्राइब हुआ है।
Faalcon Concepts IPO: यह पब्लिक इश्यू 19 अप्रैल को खुला था और 23 अप्रैल को बंद होने जा रहा है। कंपनी का इरादा 12.09 करोड़ रुपये जुटाना है। प्राइस बैंड 62 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 2000 शेयर है। IPO क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 26 अप्रैल को हो सकती है।
लिस्ट होने वाली कंपनियां
मेनबोर्ड सेगमेंट में 25 अप्रैल को Vodafone Idea Limited FPO, BSE और NSE पर लिस्ट होगा। SME सेगमेंट में 22 अप्रैल को Greenhitech Ventures IPO, BSE SME पर दस्तक देगा। 23 अप्रैल को Grill Splendour Services Limited IPO या Birdy’s IPO और Ramdevbaba Solvent IPO की लिस्टिंग NSE SME पर होने वाली है। 26 अप्रैल को Faalcon Concepts के शेयर BSE SME पर शुरुआत करेंगे।