Infosys Stock Outlook: आईटी कंपनी इंफोसिस के शेयर में आगे करीब 24 प्रतिशत तक तेजी आ सकती है। यह उम्मीद Emkay Global Financial को दिख रही है। ब्रोकरेज ने इंफोसिस शेयर के लिए ‘बाय’ रेटिंग को दोहराते हुए 1750 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह बीएसई पर शेयर के 19 अप्रैल को बंद भाव 1411.60 रुपये से करीब 24 प्रतिशत ज्यादा है। 18 अप्रैल को इंफोसिस ने मार्च 2024 तिमाही और वित्त वर्ष 2024 के वित्तीय नतीजे जारी किए थे।
मार्च 2024 तिमाही में Infosys Ltd का नेट प्रॉफिट 7,969 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 37,923 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। Emkay Global Financial ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा है कि इंफोसिस का Q4 में ऑपरेटिंग परफॉरमेंस निराशाजनक रहा। सीसी के संदर्भ में रेवेन्यू में तिमाही आधार पर 2.2% की गिरावट आई, जो ब्रोकरेज की उम्मीदों से कम है। Q4 में लार्ज डील TCV 4.45 अरब डॉलर पर अच्छा था, जिसमें से 44% शुद्ध नया था। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 में 1-3% सीसी की रेवेन्यू ग्रोथ के साथ 20-22% की EBITM का गाइडेंस दिया है।
Emkay Global Financial का कहना है कि उसने कंपनी के प्रदर्शन के आधार पर FY25-26E EPS में 6-6.5% की कटौती की है। कई फैक्टर्स के आधार पर ब्रोकरेज ने इंफोसिस शेयर के लिए ‘बाय’ रेटिंग को बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस 1750 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
Disclaimer: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।