Your Money

ICICI Bank ने रिवाइज किये सेविंग अकाउंट से जुड़े 19 चार्ज, 1 मई से होंगे लागू

Moneycontrol - Hindi Business News

ICICI Bank: आईसीआईसीआई बैंक अपने चार्जेस को रिवाइज कर दिया है। आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने चेक बुक, IMPS, ECS/NACH डेबिट रिटर्न, स्टॉप पेमेंट चार्ज बदल दिये हैं। बैंक ने सेविंग अकाउंट से जुड़ी सर्विस के चार्ज भी रिवाइज कर दिये हैं। आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट के अनुसार ये बदलाव 1 मई 2024 से लागू होंगे।

आईसीआईसीआई बैंक सेविंग अकाउंट से जुड़ी इन सर्विस को रिवाइज कर दिया है।

1. डेबिट कार्ड का सालना चार्ज – 200 रुपये सालाना, ग्रामीण इलाकों में 99 रुपये सालाना

2. चेक बुक – एक साल में 25 चेक बुक के लिए जीरो चार्ज यानी कोई चार्ज नहीं है। उसके बाद हर एक चेक के लिए 4 रुपये देने होंगे।

 

3. DD/PO – कैंसिल होने, डुप्लिकेट, रीवैलिडेट करने के लिए 100 रुपये देने होंगें।

4. आईएमपीएस – आउटवर्ड:· 1 हजार रुपये तक की अमाउंट पर 2.50 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन, 1 हजार रुपये से 25 हजार रुपये तक – 5 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन, 25 हजार रुपये से 5 लाख रुपये तक – 15 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन चार्ज लगेगा।

5. खाता बंद करना: NIL

6. डेबिट कार्ड पिन रीजेनरेशन चार्ज : NIL

7. डेबिट कार्ड डी-हॉटलिस्टिंग: NIL

8. बैलेंस सर्टिफिकेशन, ब्याज प्रमाणपत्र: NIL

9. पुराने ट्रंजेक्शन के डॉक्यूमेंट को दोबारा लेने के लिए चार्ज – NIL

10. पुराने ट्रंजेक्शन से जुड़े डॉक्यूमेंट को दोबारा लेने के लिए चार्ज या पुराने रिकॉर्ड से संबंधित पूछताछ: NIL

11. हस्ताक्षर सत्यापन या अटैस्ट करना: 100 प्रति ट्रांजेक्शन

12. पते की वैरिफिकेशन: NIL

13. ईसीएस/एनएसीएच डेबिट रिटर्न: वित्तीय कारणों से हर एक लिए 500 रुपये।

14. नेशनल ऑटोमेटेड क्लीयरिंग हाउस (NACH)

15. वन टाइम ऑथोराइजेशन चार्ज –NIL

16. सेविंग अकाउंट की मार्किंग या अनमार्किंग – NIL

17. इंटरनेट यूजर्स आईडी या पासवर्ड (शाखा या गैर आईवीआर कस्टमर नंबर): NIL

18. ब्रांच में एड्रेस चेंज की रिक्वेस्ट : NIL

19. स्टॉप पेमेंट चार्ज – चेक के लिए 100 रुपये

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top