Markets

Dividend Stock : गुजरात की कंपनी कर सकती है डिविडेंड का ऐलान, एक साल में 80% रिटर्न दे चुका है स्टॉक

Moneycontrol - Hindi Business News

Dividend Stock : गुजरात की सरकारी कंपनी गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (GSFC) के बोर्ड की बैठक 21 मई 2024 को होने वाली है। इस बैठक में तिमाही नतीजों के अलावा डिविडेंड की घोषणा भी की जा सकती है। बीते शुक्रवार को यह स्टॉक 0.29 फीसदी गिरकर 222.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 8,872.10 करोड़ रुपये है। स्टॉक का 52-वीक हाई 322.45 रुपये और 52-वीक लो 122.20 रुपये है।

19 अप्रैल को GSFC की रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार यह सूचित किया जाता है कि ऑडिटेड फाइनेंशियल रिजल्ट पर विचार करने और अप्रुव करने के लिए कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक मंगलवार, 21 मई 2024 को आयोजित होगी। इसके साथ ही, वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी के इक्विटी शेयरों पर डिविडेंड, यदि कोई हो, की घोषणा भी की जाएगी।

गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स ने 29 अगस्त 2001 से 23 बार डिविडेंड की घोषणा की है। पिछले 12 महीनों में, गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स ने 10 रुपये प्रति शेयर के इक्विटी डिविडेंड का ऐलान किया है। 222.65 रुपये के मौजूदा शेयर मूल्य पर गुजरात स्टेट फ़र्टिलाइज़र एंड केमिकल्स का डिविडेंड यील्ड 4.49 फीसदी है।

कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन

GSFC के शेयरों का 52-वीक हाई 322.45 रुपये और 52-वीक लो 122.20 रुपये है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 11 फीसदी की तेजी आ चुकी है। पिछले 6 महीने में इसने 17 फीसदी का रिटर्न दिया है। हालांकि, इस साल अब तक कंपनी के शेयर 19 फीसदी टूट चुके हैं। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 80 फीसदी का तगड़ा मुनाफा हुआ है। इतना ही नहीं, पिछले 4 सालों में इसने 416 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है।

GSFC के बारे में

GSFC साल 1962 में इनकॉर्पोरेट हुई है। इसके प्लांट्स में 1967 में फर्टिलाइजर्स का प्रोडक्शन शुरू हुआ। कंपनी ने गुजरात के पश्चिमी तट पर सिक्का, जामनगर में भारत में पहला DAP फर्टिलाइजर कॉम्प्लेक्स स्थापित किया है। कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 37.84 फीसदी है। वहीं, FII की इसमें 14.12 फीसदी और DII की 4.55 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके अलावा, भारत सरकार की 5.65 फीसदी और पब्लिक के पास 37.84 फीसदी शेयर हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top