Alok Industries Q4 Results: टेक्सटाइल कंपनी आलोक इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. Q4 में कंपनी के नुकसान में कमी आई है. हालांकि, अभी भी ये 200 करोड़ रुपए से ऊपर बना हुआ है. इसके अलावा पूरे वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का घाटा 878.98 करोड़ रुपए से घटकर 848.78 करोड़ रुपए (YOY) रह गया है. रेवेन्यू के मोर्चे पर भी कंपनी के लिए ये तिमाही अच्छी नहीं रही है. कंपनी के कुल आय में सालाना आधार पर छह फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है.
Alok Industries Q4 Results: चौथी तिमाही में 215.9 करोड़ रुपए रहा कंपनी का घाटा
आलोक इंडस्ट्रीज द्वारा रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक चौथी तिमाही में कंपनी का घाटा 215.9 करोड़ (Alok Industries Q4 Net Loss) रहा. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में ये 297.5 करोड़ रुपए था. इसके अलावा कंपनी की आय (Alok Industries Income Q4) सालाना आधार पर 1570.4 करोड़ रुपए से घटकर 1469.3 करोड़ रुपए रही है. यही नहीं, वित्त वर्ष 2024 में भी कंपनी की टोटल इनकम में गिरावट आई है. मार्च में खत्म हुए FY24 में कंपनी की कुल इनकम 5532.81 करोड़ रुपए थी, जो वित्त वर्ष 2023 में 7053.92 करोड़ रुपए थी.
चौथी तिमाही में आलोक इंडस्ट्रीज लिमिटेड का कारोबारी मुनाफा 20.89 करोड़ रुपए रहा है. वहीं, वित्त वर्ष 2024 में ये 84.89 करोड़ रुपए रहा है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी की देनदारी, इसकी कुल लेनदारी से 794.12 करोड़ रुपए अधिक है. हालांकि, कंपनी का मानना है कि मार्केट की स्थिति सुधर रही है. फाइनेंशियल रिस्ट्रक्चरिंग के तहत कंपनी ने दिसंबर तिमाही में 1750 करोड़ रुपए का लोन एक्सिस बैंक और 1700 करोड़ रुपए का लोन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से लिया है.
शुक्रवार को आलोक इंडस्ट्रीज का शेयर 2.79 फीसदी की गिरावट के साथ 27.90 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी के शेयर पिछले छह महीने में निवेशकों को 57.63 फीसदी और पिछले एक साल में 135.44 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. आलोक इंडस्ट्रीज का 52 हफ्ते का हाई 39.05 रुपए और 52 हफ्ते का लो 11.40 रुपए है. आलोक इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 13.78 हजार करोड़ रुपए है.