Markets

Defence Stocks: ईरान पर अमेरिकी हमले के बाद डिफेंस शेयरों में लगी आग; आइडिया फोर्ज, पारस डिफेंस 10% तक उछले

Defence Stocks: ईरान पर अमेरिकी हमले के बाद डिफेंस शेयरों में लगी आग; आइडिया फोर्ज, पारस डिफेंस 10% तक उछले

Defence Stocks: ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमले के बाद जहां एक ओर भारतीय शेयर बाजारों में आज 23 जून को तेज गिरावट आई। वहीं दूसरी ओर डिफेंस कंपनियों के शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिली। निफ्टी डिफेंस इंडेक्स आज कारोबार के दौरान 1.7 प्रतिशत चढ़कर 9,037 के आसपास पहुंच गया। बाजार उम्मीद कर रहा है कि मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के बीच डिफेंस कंपनियों को मिलने वाले ऑर्डर में तेजी आ सकती है।

सबसे अधिक उछाल आइडिया फोर्ज (Idea Forge) के शेयरों में आया। कंपनी के शेयरों 10% का अपर सर्किट लगा और यह 631.05 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा, जेन टेक्नोलॉजीज (Zen Technologies) और पारस डिफेंस (Paras Defence) के शेयरों में 5% तक की तेजी देखने को मिली। जेन टेक के शेयरों में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा और यह 1,995 रुपये के करीब पहुंच गया। वहीं पारस डिफेंस के शेयर करीब 5% उछलकर 1,718 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहे थे।

इनके अलावा एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स (Astra Microwave Products), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics), गार्डन रीच शिपबिल्डर्स (Garden Reach Shipbuilders and Engineers) और डेटा पैटर्न्स (Data Patterns) के शेयर 2% से ज्यादा चढ़ गए। मझगां डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders) के शेयर भी करीब 2% ऊपर कारोबार कर रहे थे। सेंसेक्स पर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर टॉप गेनर्स के तौर पर कारोबार कर रहा था।

कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard) और DCX इंडिया के शेयरों में 1.5% से अधिक की तेजी देखने को मिली। वहीं, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (Hindustan Aeronautics), भारत डायनेमिक्स (Bharat Dynamics) और BEML के शेयरों में भी हल्की तेजी देखने को मिली। इस ट्रेंड से अलग सोलार इंडस्ट्रीज (Solar Industries) के शेयर मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को बताया कि कि अमेरिका की सेना ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर सफल हमला किया है। उन्होंने दावा किया कि “यह सैन्य कार्रवाई बेहद सफल रही है और ईरान के प्रमुख परमाणु ठिकानों को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया है।” ट्रंप ने आगे कहा कि अमेरिका ने छह बंकर बस्टर बम और 30 टोमहॉक मिसाइलें दागीं। ट्रंप ने यह चेतावनी भी दी कि अगर ईरान शांति समझौते को नहीं मानता तो आगे और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्रंप को इस ‘साहसी फैसले’ के लिए बधाई दी।

हालांकि अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है कि उनका इरादा ईरान के साथ युद्ध छेड़ने का नहीं है, लेकिन ट्रंप की चेतावनी ने ग्लोबल स्तर पर तनाव को बढ़ा दिया है।

भारत में डिफेंस स्टॉक्स मई में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद से ही चर्चा में बने हुए हैं, जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी। रूस-यूक्रेन जंग और अब इजराइल-ईरान तनाव ने भी इस सेक्टर में तेजी को सपोर्ट किया है। हालांकि कुछ एनालिस्ट्स ने इन स्टॉक्स के ऊंचे वैल्यूएशन को लेकर चिंता जताई है।

Religare Broking के SVP रिसर्च अजीत मिश्रा ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के बाद डिफेंस स्टॉक्स में तेजी आई थी, फिर मुनाफावसूली देखी गई और अब मिडिल ईस्ट में तनाव के कारण फिर से तेजी दिख रही है। यह शॉर्ट टर्म मोमेंटम और लॉन्ग टर्म पॉजिटिव आउटलुक का मिश्रण है। भारत की डिफेंस स्पेंडिंग अभी GDP का 1.9% है, इसलिए लॉन्ग टर्म में इस सेक्टर की ग्रोथ की काफी गुंजाइश है।”

हालांकि मिश्रा ने यह भी कहा कि “तेजी के चलते कई शेयरों का वैल्यूएशन काफी ऊंचा हो गया है, जिससे निकट भविष्य में उतार-चढ़ाव बढ़ सकता है। निवेशकों को मजबूत ऑर्डर बुक, बेहतर फाइनेंशियल्स और मजबूत एग्जिक्यूशन वाली कंपनियों पर ध्यान देना चाहिए। भले ही शॉर्ट टर्म में उतार-चढ़ाव हो, लेकिन लॉन्ग टर्म आउटलुक इस सेक्टर के लिए सकारात्मक बना हुआ है।”

डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 25,355.25  0.47%  
NIFTY BANK 
₹ 56,956.00  0.45%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 83,190.28  0.41%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,517.20  0.12%  
HDFC BANK LTD 
₹ 2,006.20  0.25%  
CIPLA LTD 
₹ 1,477.80  0.93%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 695.60  0.40%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 808.00  0.36%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 947.65  0.75%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,964.50  2.73%  
WIPRO LTD 
₹ 265.05  1.03%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,424.10  0.54%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 160.66  1.04%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 675.05  0.16%