नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार में शुक्रवार को तीन सत्रों से जारी गिरावट पर ब्रेक लगा था। बीएसई सेंसेक्स में 1,046 अंकों का उछाल आया था। वहीं, एनएसई निफ्टी फिर से 25,000 के पार पहुंच गया था। वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बीच वित्तीय, दूरसंचार और प्रौद्योगिकी शेयरों में खरीदारी के चलते यह तेजी आई थी। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,046.30 अंक यानी 1.29 फीसदी उछलकर 82,408.17 पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,132.62 अंक यानी 1.39 फीसदी बढ़कर 82,494.49 पर पहुंच गया था। वहीं, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 319.15 अंक यानी 1.29 फीसदी की बढ़त के साथ 25,112.40 पर बंद हुआ था।
बीएसई सेंसेक्स की 30 कंपनियों में भारती एयरटेल, नेस्ले, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, इटरनल (पूर्व में जोमैटो) और एचडीएफसी बैंक में शानदार बढ़त आई थी। दूसरी ओर मारुति का शेयर गिरकर बंद हुआ था।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Waaree Energies, BEML, RattanIndia Infra, Endurance Technologies, Premier Energies, KFIN Technologies और J B Chemicals हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत
एमएसीडी (MACD) ने Concord Biotech, Eris Lifesciences, AstraZeneca Pharma India, Intellect Design, Gillette India, India Cements और JBM Auto के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।
