Uncategorized

यस बैंक से लेकर Dixon Tech तक… इन स्टॉक्स पर रहेगी निवेशकों की नजर | Zee Business

यस बैंक से लेकर Dixon Tech तक… इन स्टॉक्स पर रहेगी निवेशकों की नजर | Zee Business

 

Stock In News: अमेरिका में दवाओं की कीमतों में 80 प्रतिशत तक की कटौती के लिए राष्ट्रपति ट्रंप आज एक एग्जिक्यूटिव ऑर्डर साइन करेंगे. इसका असर भारतीय फार्मा कंपनियों पर नकारात्मक पड़ सकता है. Dr. Reddy’s और Manappuram के नतीजे कमजोर रहे, जबकि ABB के आंकड़े मिले-जुले हैं. Bank of India के नतीजे भी अनुमान से कमजोर रहे हैं. बाजार में नजर अब Tata Steel, SRF, और UPL के नतीजों पर है. वहीं, Yes Bank में जापान की SMBC बैंक 20% हिस्सेदारी खरीदेगी, जिसकी डील 13,500 करोड़ रुपये की बताई जा रही है.

F&O में जून सीरीज से BDL, Mazagon Dock, Mankind Pharma, RVNL और Kaynes Tech की एंट्री होगी. उधर, सोने और चांदी की कीमतों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गिरावट आई है लेकिन घरेलू बाजार में हल्की बढ़त देखी गई है. मौसम विभाग ने अच्छी खबर दी है – मॉनसून इस साल समय से 5 दिन पहले, यानी 27 मई को केरल पहुंच सकता है. आज अप्रैल महीने की रिटेल महंगाई के आंकड़े जारी होंगे, जिसमें CPI करीब 3.25% रहने का अनुमान है.

इन खबरों रहेगी नजर

BDL/Kaynes Tech/Mankind Pharma/Mazgaon Dock/RVNL

जून सीरीज से F&O में शामिल होंगे

Yes Bank

जापान के सुमिटोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्प (SMBC) ने यस बैंक में 20% हिस्सेदारी खरीदने का फैसला किया है.

हिस्सेदारी बेचने वाला बैंक SBIअपनी 13.19% हिस्सेदारी 8,889 करोड़ रुपये में बेचेगा.

बाकी 6.81% हिस्सेदारी सात अन्य बैंक मिलकर 4,594 करोड़ रुपये में बेचेंगे.

इन सात बैंकों में एक्सिस बैंक, बंधन बैंक, फेडरल बैंक, HDFC बैंक, ICICI बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल हैं.

Adani Power

Adani Power को उत्तर प्रदेश पावर बोर्ड  से मिला बड़ा कॉन्ट्रैक्ट

1500 MW थर्मल पावर करेगी सप्लाई

कंपनी उत्तर प्रदेश में ग्रीनफील्ड 2×800 मेगावाट अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल पावर प्लांट, 16700 करोड़ की लगत से निवेश करेगी

LOA के तेहत Adani Power 5.383 रुपये प्रति यूनिट की दर पर बिजली की सप्लाई करेगी, सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट की अवधि 25 साल है

IndusInd Bank

Moody’s ने IndusInd Bank के  standalone credit profile को downgrade किया आउटलुक को  बदलकर नेगेटिव किया

PTC India

कंपनी ने भारत की पहली स्ट्रेटेजिक मटेरियल काम्प्लेक्स का उद्घाटन किया

टेक्नोलॉजी काम्प्लेक्स उत्तर प्रदेश इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लखनऊ नोड में स्थापित हैं

उद्घाटन के तहत कपंनी अपने एयरोस्पेस मनुफैक्टरींंग क्षमता को बढ़ाएगी

साथ ही कंपनी ने Trac Precision को भी अपने साथ induct किया

Purvankara

कंपनी ने बंगलुरु में लैंड पार्सल डेवलॅप करने क़े  लिए JV किया

प्रोजेक्ट से GDV `3,300 Cr

Dixon Tech

सब्सिडियरी कंपनी Padget Electronics ने NxtCell India के साथ फ्रेंच कंपनी  Alcatel के लिए स्मार्ट फ़ोन बनाने का कॉन्ट्रैक्ट  किया

Nykaa

NCLT  ने NYkaa  इंटरनल रिस्ट्रक्चरिंग को दी मंजूरी

e-B2B कारोबार को FSN Distribution के बजाय  Nykaa E- Retail Limited के  अंदर restructure किया जायेगा

Solara Active Pharma

Solara की अम्बरनाथ फैसिलिटी की USFDA इंस्पेक्शन पूरी हुई,कोई  आपत्ति नहीं

इंस्पेक्शन के तहत अम्बरनाथ वाली फैसिलिटी को Acceptable State of Compliance सर्टिफाई किया गया

इंस्पेक्शन 5th – 9th May के बीच किए गया था

BEML

मध्य प्रदेश सरकार ने 148 acres की ज़मीन कंपनी को अलॉट किया

भोपाल, मध्य प्रदेश में फैसिलिटी सेट उप करेगी

rolling stock और रेलवे के लिए coaches बनाने के लिए प्लांट लगाएगी

Block Deals

TVS Holdings

Buyer

Promoter VS TRUST bought 5.56 Lk shares (2.7%) at 9,008.3/share

Holding Increased to 59.75% from 57.01%

Total Value 500 cr

Seller

Promoter SUNDARAM FINANCE HOLDINGS LIMITED sold 5.56 Lk shares (2.7%) at 9,008.3/share

Holding Reduced to 3.75% from 6.49%

Total Value 500 cr

MANKIND Pharma

Buyer

GOLDMAN SACHS bought 55,000 shares at 2,434.1/shares

Total Value 13 cr

Seller

Public shareholder COPTHALL MAURITIUS INVESTMENT LIMITED sold 55,000 shares at 2,434.1/shares

Total Value 13 cr

ANGELONE

Seller

Public shareholder OXBOW MASTER FUND sold 15.22 Lk shares (1.6%) at 2,293.20/shares

Total Value 349 cr

Buyer

BOFA SECURITIES EUROPE SA bought 15.19 lk shares (1.6%) at 2,293.20/shares

Total Value 348 cr

NUVAMA

Buyer

BOFA SECURITIES EUROPE SA bought 2.59 Lk shares at 5,930.43/shares

Total Value 153 cr

Seller 

Public shareholder OXBOW MASTER FUND sold 2.6 Lk shares at 5,930.40/shares

Total Value 154 cr

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 24,971.90  0.56%  
NIFTY BANK 
₹ 56,059.35  0.34%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 81,896.79  0.62%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,456.80  0.64%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,948.40  0.83%  
CIPLA LTD 
₹ 1,499.10  0.04%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 671.25  0.73%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 790.20  0.75%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 915.50  1.16%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,936.30  0.02%  
WIPRO LTD 
₹ 263.24  1.24%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,420.10  0.49%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 152.43  0.30%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 661.40  1.89%