HPCL Q4 Results: Hindustan Petroleum Corporation Limited (HPCL) ने सोमवार (6 मई) को मार्च 2025 को समाप्त तिमाही के लिए वित्तीय नतीजों का ऐलान किया। कंपनी ने 18% की ग्रोथ के साथ ₹3,355 करोड़ का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट दर्ज किया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹2,843 करोड़ रहा था। हालांकि, दिसंबर 2024 तिमाही की तुलना में मुनाफा 11% घटा है, जब HPCL ने ₹3,770 करोड़ का लाभ दर्ज किया था।
रिफाइनिंग मार्जिन में कमजोरी
Q4FY25 में कंपनी का ऑपरेशन रेवेन्यू ₹1.18 लाख करोड़ रहा, जो सालाना आधार पर 2% की गिरावट है। साथ ही, वित्त वर्ष 2024-25 के लिए औसत ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन (GRM) घटकर $5.74 प्रति बैरल रह गया। पिछले साल यह $9.08 प्रति बैरल था।
डिविडेंड भी देगी HPCL
HPCL का क्रूड थ्रूपुट इस तिमाही में बढ़कर 6.74 मिलियन मीट्रिक टन (MMT) रहा, जो एक साल पहले 5.84 MMT था। घरेलू मार्केट सेल्स भी बढ़कर 12.11 MMT हो गई, जबकि पिछले वर्ष यह 11.80 MMT थी। कंपनी ने इस तिमाही में 0.59 MMT का एक्सपोर्ट दर्ज किया। HPCL ने FY25 के लिए ₹10.5 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है।
HPCL के शेयरों का हाल
कंपनी के शेयर 3.04% की गिरावट के साथ 397.40 रुपये पर बंद हुए। बीते 1 महीने के दौरान HPCL के शेयरों में 12.64% की तेजी आई है। हालांकि, इस साल यानी 2025 में अब तक कंपनी के शेयरों ने 3.63% का नेगेटिव रिटर्न दिया है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
