Bajaj Finance shares: बजाज फाइनेंस के शेयर गुरुवार 24 अप्रैल को कारोबार के दौरान 3.6% की तेजी के साथ 9,660 रुपये के अपने नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की आगामी 29 अप्रैल को एक अहम बैठक होने वाली है। कंपनी ने बताया कि इस बैठक में एक स्पेशल डिविडेंड जारी करने, शेयरों को कई छोटे टुकड़ों में विभाजित करने और बोनस शेयर जारी करने पर विचार किया जाएगा।
बजाज फाइनेंस ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि कंपनी का 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयरों को विभाजित करने यानी स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) करने के प्रस्ताव पर विचार करेगा। साथ ही मौजूदा शेयरधारकों को बिना किसी अतिरिक्त लागत के बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर भी विचार करेगा। इसके अलावा बोर्ड वित्त वर्ष 2024-25 के लिए एक स्पेशल अंतरिम डिविडेंड जारी करने पर भी विचार करेगा।
कंपनी ने बताया कि डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू के प्रस्ताव को शेयरधारकों की मंजूरी और ‘कंपनीज एक्ट 2013’ और SEBI के नियमानुसार लागू किए जाएगा।
सुबह 9:30 बजे के करीब कंपनी के शेयर 0.34 फीसदी की तेजी के साथ 9,354.4 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 35 फीसदी की तेजी आ चुकी है। इससे कंपनी के निवेशकों की संपत्ति में इस साल करीब 1.5 लाख करोड़ से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का मार्केट कैप अब ₹6 लाख करोड़ के करीब पहुंच गया है।
स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू का मतलब क्या है?
स्टॉक स्प्लिट: इसमें एक शेयर को कई छोटे हिस्सों में बांटा जाता है। इससे शेयर की कीमत कम होती है और इसे खरीदना ज्यादा निवेशकों के लिए सुलभ हो जाता है। इससे शेयर में लिक्विडिटी बढ़ती है।
बोनस इश्यू: इसमें मौजूदा शेयरधारकों को बिना किसी अतिरिक्त लागत के नए शेयर दिए जाते हैं। इससे कुल शेयरों की संख्या बढ़ जाती है, लेकिन निवेशक की होल्डिंग वैल्यू पर असर नहीं पड़ता। साथ ही शेयरों की फेस वैल्यू भी उतनी ही रहती है।
डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
