टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में शुद्ध मुनाफा एक साल पहले से 59 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 344.85 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले यह 216.63 करोड़ रुपये था। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 17.34 प्रतिशत बढ़कर 4608.22 करोड़ रुपये हो गया। मार्च 2024 तिमाही में यह 3926.94 करोड़ रुपये था। खर्च 4180.35 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 3455.93 करोड़ रुपये के थे।
8.25 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड मंजूर
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 8.25 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की है। अगर यह 62वीं सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की ओर से मंजूर हो जाता है तो कंपनी इसका पेमेंट 21 जून 2025 को या उसके बाद करेगी। रिकॉर्ड डेट पर अभी फैसला नहीं हुआ है।
