M&M Share Price: तीन ब्रोकरेजेज के पॉजिटिव रुझान पर पैसेंजर वेईकल और ट्रैक्टर बनाने वाली महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयर आज ढहते मार्केट में भी डेढ़ फीसदी से अधिक उछल गए। ब्रोकरेज का यह पॉजिटिव रुझान ऐसे समय में आया जब दो हफ्ते में यह रिकॉर्ड हाई से यह 18 फीसदी से अधिक नीचे आ गया। इसके शेयरों में बिकवाली का यह दबाव भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक वेईकल कंपनी टेस्ला (Tesla) की भारत में एंट्री से जुड़ी चिंताओं के चलते आया। अब ब्रोकरेज फर्मों के पॉजिटिव रुझान पर आज यह डेढ़ फीसदी से अधिक उछल गया। फिलहाल बीएसई पर यह 1.42 फीसदी की बढ़त के साथ 2705.55 रुपये (M&M Share Price) पर है। इंट्रा-डे में यह 1.71 फीसदी उछलकर 2713.55 रुपये पर पहुंच गया था।
पिछले साल 15 मार्च 2024 को यह एक साल के निचले स्तर 1790.00 रुपये पर था जिससे 11 महीने में यह 83 फीसदी उछलकर 10 फरवरी 2025 को 3276.30 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। एमएंडएम को कवर करने वाले 40 एनालिस्ट्स में से 37 ने इसे खरीदारी, दो ने होल्ड और एक ने सेल रेटिंग दी है।
M&M पर क्या है तीनों ब्रोकरेज का रुझान?
बर्न्स्टीन ने इसमें निवेश के लिए 3650 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि मौजूदा गिरावट ने निवेश के लिए आकर्षक माहौल बनाया है। बर्न्स्टीन के मुताबिक कंपनी का मैनेजमेंट कैपिटल एलोकेशन पॉलिसी पर कायम है और टेस्ला की भारत में एंट्री से मीडियम टर्म में अधिक झटका तो नहीं लगेगा और जो लगता भी, वह पहले ही शेयर पर दिख चुका है। ऐसा इसलिए क्योंकि टेस्ला की ईवी गाड़ियां हायर प्राइस सेगमेंट की होंगी।
जेफरीज ने भी इसे 4,075 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि टेस्ला की एंट्री से एमएंडएम को नियर टर्म में ही झटका दिख सकता है क्योंकि दोनों के पोर्टफोलियो में प्राइस का काफी डिफरेंस हैं और ईवी पॉलिसी के तहत ड्यूटी में कटौती अधिक कीमत वाली गाड़ियों की सीमित संख्या के लिए ही होगी। जेफरीज के मुताबिक एमएंडएम को 30 हजार ईवी का ऑर्डर्स काफी शानदार है क्योंकि यह पिछले साल 2024 में ईवी की कुल सेल्स का करीब 30 फीसदी है।
गोल्डमैन सैक्स ने एमएंडएम को 3,800 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि टेस्ला की भारत में एंट्री की बात करें तो एमएंडएम का ऑटो बिजनेस अपने पियर्स के मुकाबले फिलहाल 15 फीसदी डिस्काउंट पर है। गोल्डमैन का कहना है कि पिछले 10 साल में एमएंडएम के शेयरों ने 12 महीने में 23 फीसदी और 24 महीने में 26 फीसदी का मीडियन रिटर्न दिया है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
